“डेटिंग ऐप से शुरू हुआ प्यार का सिलसिला, खत्म हुआ कोतवाली में..
"तहसील दिवस में हुआ 2 शिकायतों का निस्तारण..
“डेटिंग ऐप से शुरू हुआ प्यार का सिलसिला, खत्म हुआ कोतवाली में..
पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: करीब पांच महीनों से डेटिंग ऐप पर चले प्यार का सिलसिला कोतवाली में आकर खत्म हो गया। प्रेमी और प्रेमिका ने भविष्य में आपसी कोई भी रिश्ता रखने और आपस मे बात न करने का समझौता पत्र पुलिस को सौंपा है। मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का है।
कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी ने बताया कि हरियाणा के पानीपत निवासी एक युवक का स्थानीय युवती से डेटिंग ऐप के मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार का सिलसिला चलता रहा। बाद में दोनों शादी करने के लिए भी तैयार हो गए थे। कुछ समय पूर्व दोनों में किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया था और उनका रिश्ता भी टूट गया था। इसके बाद युवती ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। आज कोतवाली में प्रेमी व प्रेमिका ने भविष्य में अलग अलग रहने, और कानूनी कार्रवाई न करने का समझौता पत्र पुलिस को सौंपा है।
—————————————-
“तहसील दिवस में हुआ 2 शिकायतों का निस्तारण…..
रुड़की: तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की 28 शिकायतें पहुँची, जिसमें से 2 शिकायतों का तो मौके पर ही निस्तारण हो गया, बाकी शिकायतें जांच के लिये सम्बन्धित विभागों को भेज दी गई। मंगलवार को रुड़की तहसील में लगभग 11 बजे से तहसील दिवस शुरू हुआ और फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। इस तहसील दिवस में आज तहसीलदार दयाराम, एआरटीओ कुलवन्त सिंह, जिला बन्दोबस्त अधिकारी दीवान सिंह, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता सहित ऊर्जा निगम, जल विभाग, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।