पंच👊नामा-पिरान कलियर: दरगाह साबिर पाक से छड़ी मुबारक लेकर अकीदतमंदों का जत्था दरगाह ख़्वाजा गरीब नवाज़ के लिए रवाना हो गया है। हिन्द के राजा ख्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स के मौके पर यह जत्था 24 दिन की पदयात्रा कर अजमेर शरीफ़ पहुंचेगा जहां जत्थे का स्वागत किया जाएगा। उसके बाद दरगाह ख़्वाजा गरीब नवाज़ के क़दीमी गेट पर पर्चम कुशाई के दौरान देश के विभिन्न जगहों से आये मस्त क़लन्दर छड़ी मुबारक पेश कर खिराज-एअक़ीदत पेश करेंगे। जानकार बताते है कि छड़ी मुबारक की यह रस्म पिछले आठ सौ वर्षों से चली आरही है।
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक जमादिउलआखिर का चांद दिखाई देने के बाद चांद की छः तारीख़ को हिन्द के राजा हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी मुबारक के मौके पर हर वर्ष ख़्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ़ के उर्स में शिरकत करने के लिए देश की सभी दरगाहों व ख़ानक़ाहों से छड़ी मुबारक का जत्था रवाना होता है। इस वर्ष भी सूफ़ीसन्तो की नगरी पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक व दरगाह इमाम साहब से मासूम अली बाबा, मुदस्सिर बाबा, हैदर बाबा, गुलशेर बाबा, हफ़ीज़ उर्रहमान बाबा की सरपरस्ती में संजू माना, इरफान, अजय कुमार सहित 150 श्रद्धालुओं का जत्था छड़ी मुबारक लेकर अजमेर शरीफ़ के लिए रवाना हो गया है। 150 श्रद्धालुओं का यह जत्था पहले दिल्ली महरौली बाबा क़ुतुब की दरगाह पर पहुंचेगा, उसके बाद देश के अलग अलग स्थानों से आये सभी जत्थे संयुक्त रूप से दिल्ली महरौली बाबा क़ुतुब की दरगाह से अजमेर शरीफ के लिए रवाना हो जाएंगे। 24 दिन की पदयात्रा कर यह सभी जत्थे इस्लामिक कैलेंडर की 29 तारीख़ को अजमेर शरीफ़ पहुंचेंगे जहां गद्दीनशीन सय्यद खुशतर मियां चिश्ती इनका भव्य स्वागत करेंगे। उसके बाद रजब का चांद दिखाई देने पर चांद की एक तारीख़ को ख़्वाजा गरीब के 810 वें वार्षिक उर्स का आगाज़ हो जाएगा और दरगाह शरीफ़ के क़दीमी बुलन्द दरवाज़े पर पर्चम कुशाई की रस्म अदायगी के दौरान तमाम मस्त क़लन्दर छड़ी मुबारक पेश करेंगे। छड़ी मुबारक की रस्म ख़्वाजा ग़रीब के उर्स के दौरान पिछले 800 वर्षों से चली आरही है। हर वर्ष पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के अलावा देश की सभी बड़ी ख़ानक़ाहों से यह जत्थे रवाना होते हैं। आज पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में ज़ियारत करने के बाद 150 अकीदतमंदों के जत्थे को सरवर बाबा, फरीद साबरी, तस्लीम साबरी सहित अन्य लोगों ने बड़ी अक़ीदत ओर मुहब्बत के साथ रुख़सत किया।