उत्तराखंडहरिद्वार

दो-दो लाख वापस करेंगे सिपाही, चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी..

पुलिसकर्मियों में 4600 ग्रेड पे पर बढ़ा आक्रोश, बोले भीख नहीं, हक चाहिए,, सोशल मीडिया पर चल रहे "बायकाट भाजपा के मैसेज, कांग्रेस ने रखा मरहम..

पंच 👊 नामा
सुल्तान: हरिद्वार:- लंबे संघर्ष के बावजूद 4600 ग्रेड पे की मांग पूरी ना होने की टीस पुलिसकर्मियों में हर दिन आक्रोश बढ़ा रही है। हरिद्वार में इकट्ठा हुए 2001 बैच के नाराज पुलिसकर्मियों ने दो-दो लाख रुपये वापस लौटाने का फैसला लिया। पुलिसकर्मियों का साफ कहना था कि उन्हें भीख नहीं, बल्कि अपना हक चाहिए। इस बीच कुछ पुलिसकर्मियों ने यह चेतावनी भी दी कि चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार भी किया जा सकता है।


दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी नाराज सिपाही और उनके परिजन मोर्चा संभाले हुए हैं। फेसबुक और व्हाट्सएप पर बायकॉट भाजपा के नाम से एक मुहिम छेड़ दी गई है। जिसमें पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदारों और परिचितों से आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों के दर्द पर मरहम रखने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बाकायदा अपने फेसबुक अकाउंट से पुलिसकर्मियों की मांग को जायज ठहराते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है।


रविवार को 2001 बैच के पुलिसकर्मी ऋषिकुल क्षेत्र में इकट्ठा हुए और तय किया कि ग्रेड पे के बदले में सरकार ने उन्हें दो-दो लाख रुपये की जो एकमुश्त रकम दी है, उसे वापस लौटाया जाएगा। पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह सरकार से भीख नहीं मांग रहे हैं। बल्कि उन्हें अपना हक चाहिए। कई पुलिसकर्मियों ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि परिवार की महिलाओं ने रात दिन देहरादून की सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया और सरकार आखिरी वक्त तक भी उन्हें झूठे आश्वासन देती रही। मीटिंग में कुछ पुलिसकर्मियों ने यह राय भी रखी कि चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा। हालांकि कई पुलिसकर्मियों ने इस पर असहमति जाहिर की और सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर भाजपा को इसका करारा जवाब देने पर बल दिया। पुलिस कर्मियों की भाजपा सरकार से नाराजगी को भागते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को कैश करने की मुद्रा में आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इशारों ही इशारों में यहां तक कह डाला कि उनकी सरकार आती है, तो पुलिसकर्मियों को नियमानुसार ग्रेड पर दिया जाएगा। इस अपील का पुलिसकर्मियों पर गहरा असर देखा जा रहा है और हरीश रावत की फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट लगातार पुलिस कर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी आम आदमी पार्टी पर भी भरोसा जताते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ देहरादून में पुलिस परिजन रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंचे और उन्होंने हरीश रावत को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने में पुलिस परिजन सहयोग करेंगे और कांग्रेस की सरकार आते ही 4600 ग्रेड पे को बहाल किया जाए। वहीं पुलिस परिजनों ने आर पार की लड़ाई का भी आह्वान कर दिया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने पुलिस कर्मियों को दो लाख का झुनझुना पकड़ा दिया है। यदि सरकार को करना ही था तो हमारा 4600 ग्रेड पे को बहाल करते। जो 2 लाख रुपये सरकार ने हमें दिए हैं, वह डीजीपी की मार्फत सरकार को वापस करेंगे। कहा कि आने वाले चुनाव में हम बीजेपी के खिलाफ घर घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस भी सीट  से लड़ेंगे उस सीट पर जाकर हम पुष्कर सिंह धामी को हराने का काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!