
पंच👊नामा
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने फ्रंट फुट पर खेलते हुए सिर्फ 15 घंटे में मुख्य आरोपी को दबोच लिया। वारदात की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में एक टीम दबिश दे रही है।
पथरी क्षेत्र के गांव में एक किशोरी को गांव के ही कुछ युवक एक मकान में ले गए थे। आरोप है कि वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और जब गांव के कुछ और युवक वहां पहुंचे तो छत से नीचे धक्का दे दिया गया।
इस मामले के बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया था। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत और कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी समेत कई नेता भी पुलिस चौकी पहुंचे थे। बवाल को देखते हुए एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ लक्सर नताशा सिंह ने उनसे वार्ता की थी।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी। पथरी थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल की टीम ने रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पथरी से आरोपी अरविन्द पुत्र सुशील (उम्र 19, निवासी धनपुरा) को धर दबोचा।
टीम में एसएसआई यशवीर नेगी, कॉन्स्टेबल मुकेश, जयपाल, गंभीर, सतेन्द्र शर्मा, नारायण, दौलत और वसीम (सीआईयू) शामिल रहे।
————-