पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: पथरी क्षेत्र के गांव ऐथल बुजुर्ग में एक राजमिस्त्री अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। हत्या की भनक लगते ही विवाहिता के मायके वाले गांव पहुच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। मामला बढ़ता देख विवाहिता के ससुराल वाले भी गायब हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, एक्कड़ गांव निवासी बानो की शादी साल 2015 में एथल गांव में जहीर से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रात में किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोप है कि जहीर गुस्से में बानो की हत्या कर फरार हो गया। सुबह किसी तरह मायके वालों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। सूचना पर इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार, फेरुपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल राजमिस्त्री फरार है और उसके परिजन भी भूमिगत हो गए हैं। विवाहिता के सिर व चेहरे पर चोट के निशान है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
—————————————
“108 एंबुलेंस की टीम बनी वरदान…..
विकास कुमार, हरिद्वार: चार धाम यात्रा के बीच हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को चंडी घाट फ्लाईओवर से पहले अनियंत्रित होकर 43 लोगों से भरी एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें एक मासूम बच्चे की और बस कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई थी। गुरुवार को हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार जैसे ही प्रेमनगर फ्लाईओवर पर पहुंची तो अनियंत्रित पलट गई। कार में सवार तीनों लोगों को 108 एंबुलेंस पायलट दीपक रावत, ईएमटी मोनू कुमार, दीपक कुमार की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।