“हरिद्वार के विद्यालयों में गूंजेगा आपदा जागरूकता का संदेश, SDRF ने शुरू किया विशेष जन-जागरूकता अभियान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में आपदा प्रबंधन को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक और प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) ने विद्यालयों में जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान के तहत विद्यालयों में उपस्थित छात्रों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।
SDRF के प्रशिक्षित कार्मिक विद्यार्थियों को आपदा के दौरान स्वयं को सुरक्षित रखने, दूसरों की सहायता करने, और रेस्क्यू तकनीकों के माध्यम से बचाव कार्य को सरल और प्रभावी बनाने का प्रशिक्षण देंगे। साथ ही छात्रों को बाढ़, भूकंप, आपदा प्रबंधन व आपदा न्यूनीकरण जैसे विषयों पर व्यवहारिक और सैद्धांतिक जानकारी भी दी जाएगी।
SDRF द्वारा जनपद के ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया गया है, जो पूर्व में बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित रहे हैं या भविष्य में जिन क्षेत्रों में आपदा की संभावना बनी रहती है।
इस आपदा संबंधित जन-जागरूकता अभियान का आगाज़ लक्सर रायसी क्षेत्र स्थित हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से किया गया। इस वर्ष कुल 11 विद्यालयों को इस अभियान के लिए नामित किया गया है।
यह जागरूकता अभियान 31 दिसंबर 2025 तक संचालित रहेगा। अभियान में शामिल विद्यालयों की सूची इस प्रकार है।
—————————————
हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लक्सर (रायसी क्षेत्र)
जनता इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर
आईपी इंटर कॉलेज, लक्सर
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ऐथल
राजकीय इंटर कॉलेज, भोगपुर
राजकीय इंटर कॉलेज, मुंडा खेड़ा कला
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुंडा खेड़ा कला
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, निरंजनपुर
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खेड़ी कला
पब्लिक दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, लक्सर
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालावाली
SDRF का यह अभियान विद्यार्थियों में आपदा के प्रति सजगता, आत्मरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



