पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर फरार हुए बदमाश को मुठभेड़ के दौरान हिरासत में ले लिया गया। घेराबंदी होने पर बदमाश ने भागने के लिए पुलिस पर फायर झोंक दिया।
पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ देहरादून के रानी पोखरी क्षेत्र में हुई। लहूलुहान हालत में बदमाश को हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट भेजा गया है।पुलिस कप्तान अजय सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर हैं। बदमाश के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रानी पोखरी थाना क्षेत्र में भोगपुर थानो रोड पर एक पुलिस टीम शाम के समय वाहनों की चेकिंग कर रही थी। कभी देहरादून की तरफ से बिना नंबर प्लेट की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक आती दिखाई देने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार संदिग्ध ने गाड़ी वापस मोड़ ली और फरार होने लगा।
सूचना पर पुलिस और एसओजी देहात की टीम उसका पीछा करने में जुट गई। घेराबंदी होती देख आरोपी ने पुलिस पर पेड़ की आड़ से फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पैर में गोली लगने पर वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और तत्काल उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट भिजवाया। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश का इलाज चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही कई सवालों का जवाब सामने आ पाएगा।