पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: घर से ड्यूटी के लिए हरिद्वार आ रहे रोडवेज के एक चालक व परिचालक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना हरिद्वार औधोगिक क्षेत्र के पास हिल बाईपास पर हुई। दरअसल, बदमाशों ने उन्हें लूट के इरादे से रोकने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने स्कूटी नहीं रोकी। गुस्से में बदमाशों ने उन पर तमंचे से फायरिंग कर दी। छर्रे लगने से चालक की कमर छलनी हो गई। उसे गम्भीर हालत में एम्स रेफर कर दिया गया है।
कनखल के गांव मिसरपुर निवासी सोनू और प्रदुमन रोडवेज में चालक व परिचालक हैं। दोनों सोमवार सुबह एक्टिवा पर सवार होकर रोडवेज वर्कशॉप पुराना औद्योगिक क्षेत्र जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मिले उन्हें दुपहिया वाहन सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर रोकना चाहा। वह नहीं रुके तो उन पर फायर झोंक दिया। एक्टिवा पर पीछे बैठे सोनू की कमर पर छर्रे लगें। जबकि प्रदुमन को कोई चोट नहीं पहुंची। दोनों खुद जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उनसे जानकारी ली। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि चालक को एम्स रैफर कर दिया गया है। लूट के साथ ही रंजिशन हमले की आशंका पर भी जांच की जा रही है।