
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल में युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हो गए हैं। पड़ताल में सामने आया है कि गोलीकांड का मुख्य आरोपी शराब तस्कर है और कई बार गिरफ्तार हो चुका है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कनखल थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले से पर्दा उठाया। हालांकि, यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया की गोली क्यों मारी गई थी।कनखल के कुम्हारगढा में 3 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक संजू लोधी को गोली लग गई थी। जिस समय संजू को गोली लगी आस-पास उसके तीन चार दोस्त मौजूद थे। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद संजू की मां ने उसके दोस्त करन उर्फ कन्नू पुत्र रघुनाथ निवासी मौहल्ला कुम्हारगढ़ा कनखल, रवि उर्फ सरदार पुत्र गोपाल निवासी मौहल्ला सतीघाट कनखल और नितिन पुत्र स्व0 तेजपाल सिंह निवासी इन्द्रा बस्ती हरिद्वार के खिलाफ जान से मारने की नीयत से गोली मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी करन उर्फ कन्नू एक शातिर किस्म का गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह चोरी छिपे शराब की बिक्री के मामलो में लिप्त रहता है। उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुका है गुंडा अधिनियम की कार्रवाई भी उसके खिलाफ की जा चुकी है।
————————————
पुलिस टीम…..
इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान, जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, उपनिरीक्षक भजराम चौहान, उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जयपाल सिंह, बलवंत सिंह, उम्मेद सिंह, बलवंत सिंह, संतोष रावत, सतेन्द्र रावत शामिल रहे।