पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: तड़के गश्त कर रहे चेतक पुलिसकर्मियों पर रानीपुर क्षेत्र में बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को लहुलुहान कर वह अपने साथियों को छुड़ा ले गए। हमले में दोनों सिपाहियों को गंभीर चोटें आई हैं। जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वही सभी हमलावर बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। हुलिये से पता चला है कि इन्हीं बदमाशों ने कनखल क्षेत्र में बड़ी चोरियों को अंजाम दिया था ऐसा माना जा रहा है कि यह पश्चिम उत्तर प्रदेश का कोई शातिर गिरोह है, जो पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में जगह बदल बदल कर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने जल्द बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश देते हुए पुलिस और एसओजी टीमों का गठन किया है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार तड़के कॉन्स्टेबल प्रीतपाल और विजयपाल शिवालिक नगर क्षेत्र में रोजाना की तरह गश्त पर थे। उसी दौरान जी क्लस्टर क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने संदिग्ध अवस्था में घूमते दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मी उन्हें रोकने का प्रयास करने लगे। तभी पीछे से आए उनके दो अन्य साथियों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका नहीं मिला और वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए। चारों बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर कोतवाली की पुलिस दोनों घायल सिपाहियों को अस्पताल ले गई। जहां सिपाही प्रीतपाल की आंख पर गंभीर चोट आने के चलते चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
जबकि दूसरे सिपाही विजय पाल को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है। वहीं, रानीपुर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर बदमाशों के हमले की सूचना से आसपास के थानों की पुलिस ने भी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। हरिद्वार ललतारो पुल पर चेकिंग कर रहे दारोगा नवीन पुरोहित पर भी फरार होने के दौरान बदमाशों ने हमला किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।