
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को जमकर पीटा। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर का है। पिटाई और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि, शुरूआती पड़ताल में मामला बच्चा चोरी के बजाय छेड़छाड़ का निकला। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को सीतापुर में रेलवे फाटक के पास एक महिला बच्चा चोर-बच्चा चोर चिल्लाते हुए अचानक एक संदिग्ध युवक के पीछे दौड़ पड़ी। आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। फाटक के पास लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की।

इस दौरान कुछ लोगों ने उस पर बच्चा चोरी के प्रयास का आरोप लगाया तो किसी ने छेड़छाड़ का आरेापी बताया। बीच राह पिटाई व हंगामे की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई।

युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच एक छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दी।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। बच्चा चोरी की बात गलत निकली है, छेड़छाड़ के आरोप में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।