पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती और जेई एई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में आरोपियों के जेल जाने का सिलसिला जारी है।
इस बीच एसआईटी ने पटवारी भर्ती का पेपर खरीदने वाले 44 और जेई एई भर्ती का पेपर खरीदने वाले 12 अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उनके नाम राज्य लोक सेवा आयोग को भेजे हैं।
आयोग ने इन नामों को सार्वजनिक करते हुए अगली परीक्षाओं से उन्हें डी बार यानी वि वर्जित कर दिया है। राज्य लोक सेवा आयोग ने एसआईटी का पर्यवेक्षण कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के हवाले से इन अभ्यर्थियों के नामों की पुष्टि की है। लिस्ट के सामने आने से अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में लगातार सामने आ रहे घोटालों को लेकर बेरोजगारों में नाराजगी है और 2 दिन पहले देहरादून में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना ने पूरा उत्तराखंड हिला कर रख दिया है।
हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद युवाओं से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं। अगली परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ ही पारदर्शिता का वादा किया जा रहा है। अलबत्ता छात्र और युवा संगठन घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
आयोग के 2-2 अधिकारियों की संलिप्तता घोटालों में सामने आने के चलते लोक सेवा आयोग के प्रति युवाओं में अविश्वास पैदा हो गया है। वे लगातार बारीकी से जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इसी बीच राज्य लोक सेवा आयोग ने दागी अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें अगली परीक्षाओं से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।