
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरियाणा के फरीदाबाद में चाकू के बल पर कार, नकदी, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड आदि सामान लूट कर फरार हुए बदमाशों की बहादराबाद में पुलिस ने घेराबंदी कर डाली। चारों तरफ से गिरने पर बदमाशों के पास कोई रास्ता नहीं बचा और वह कार छोड़कर खेतों के रास्ते भाग निकले। कार से दो मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, पर्स आदि सामान भी बरामद हुआ है। दरअसल, लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश शरण लेने के लिए हरिद्वार आ रहे थे।

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चेकिंग में जुटी बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें न सिर्फ उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया, बल्कि कार समेत पूरा सामान हरियाणा पुलिस को सौंपते हुए चंद घंटों में उनकी घटना का पर्दाफाश भी कर दिया। गौरतलब है कि 2 दिन पहले खानपुर में हरिद्वार पुलिस ने नागपुर से लोगों का पैसा ठग कर भागे बदमाशों को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा था, अब पुलिस ने हरियाणा पुलिस बड़ी मदद की है। हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का आभार जताते हुए पुलिस टीम की सराहना की है।

एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि फरीदाबाद हरियाणा में प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद से तमंचे और चाकू के दम पर हुंडई 𝒊10 कार, मोबाइल और पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हरियाणा में यह मामला सुर्खियों में था और इसीलिए बदमाश बचने के लिए हरिद्वार में शरण लेना चाहते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम चेकिंग में जुटी थी।

तभी एक संदिग्ध वाहन में सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर ठिठक गए और उनकी हरकत देखकर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। घेराबंदी होने पर तीनों बदमाश कार छोड़ कर टोल प्लाजा के पीछे स्थित खेतों की तरफ भाग निकले। कार चेक करने पर 02 मोबाइल, 4 चेक, पर्स, क्रेडिट कार्ड व 2 नंबर प्लेट बरामद हुई। जानकारी जुटाने पर पता चला कि तीनों बदमाश 27 जनवरी की शाम फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र से कार लूटकर भागे थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए गन्ने के खेतो में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।