पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नए साल के स्वागत के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।
डीजीपी अशोक कुमार और डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नाग्नयाल के निर्देश पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इस बाबत जिले के सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को निर्देशित किया है।
आज पुलिस शाम से देर रात तक चेकिंग में जुट जाएगी। होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट पर खास नजर रखी जाएगी। कहीं कोई हुड़दंग नजर आने पर उत्पात मचाने वालों को पकड़कर हवालात में रखा जाएगा। जिसके बाद नए साल की पहली सुबह हवालात में होगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन जश्न के नाम पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर हरकी पैड़ी, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे।
होटल गेस्ट हाउस संचालकों को हिदायत दी गई है कि पार्टी के नाम पर रात 10 बजे के बाद शोर शराबा किया तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
—————————————-
शराब पिलाने पर ढाबा संचालक गिरफ्तार……
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर ढाबों में शराब परोसने वालों पर कार्रवाई। इस दौरान शराब पिलाने पर एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि रात में एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे रोड स्थित चिकन किंग ढाबा के पास चार लोग शराब पीते मिले। पुलिस के रुकने पर चारों भाग खड़े हुए। ढाबा मालिक अमित कुमार निवासी आर्यनगर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया गया है।पुलिस ने खंगाले गेस्ट हाउस….
नव वर्ष के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र के गेस्ट हाउस, धर्मशाला व रेस्टोरेंट पर सन्दिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया। सभी होटल व्यवसायियों को कड़े निर्देश दिए गए कि बिना आईडी किसी भी व्यक्ति को ना ठहराए, और न ही शराब का सेवन कराए, इसके साथ ही सन्दिग्ध गतिविधि नजर आने लार तत्काल हरिद्वार पुलिस को सूचित करें।