अपराधहरिद्वार

कंपनी का नाम बदलकर 56 लाख हड़प गए मालिक व अफसर..

आपराधिक षड़यंत्र, धोखाधड़ी व धमकी का मुकदमा दर्ज..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक कंपनी मालिक व अधिकारियों ने मिलकर दूसरी कंपनी के 56 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी इतने शातिर निकले कि देनदारों की आंखों में धूल झोंकने के लिए कंपनी का नाम ही बदल डाला। फिर रकम मांगने पर गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। रानीपुर पुलिस ने मुंबई निवासी कंपनी मालिक व अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र, धोखाधड़ी व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एपी रबर इंडस्ट्रीज में रबड़ का पार्टस बनते हैं। कंपनी मालिक अरविंद सिंह ने तहरीर देकर बताया कि सिडकुल के सेक्टर तीन स्थित प्रिंस इंडस्ट्रीज कई साल से उनकी कंपनी से माल खरीदती आ रही थी। नियमानुसार आर्डर मिलने पर 45 दिन के भीतर कंपनी को भुगतान करना था। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर हर्षवर्द्धन और पीयूष चेड़ा, वाइस प्रेसिडेंट शशांक चतुर्वेदी और परचेज मैनेजर केतन जैन ने धोखाधड़ी की नियत से अलग-अलग किश्तों को मिलाकर कुल 56 लाख की रकम अदा नहीं की। बाद में आपराधिक षड़यंत्र रचकर अपनी कंपनी को बंद दिखा दिया। ताकि पुराने बकायेदारों को भुगतान न करना पड़े। जबकि आरोपी अपनी कंपनी को परिचित के माध्यम से सर्वश्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चला रहे हैं। खुद उसका माल मार्केट में बेच रहे हैं। बताया कि वह अपनी बकाया रकम मांगने के लिए कंपनी के दफ्तर मुंबई गए। कई बार फोन पर भी बातचीत हुई। लेकिन आरोपियों ने अभद्रता की और रकम लौटाने से इन्कार करते हुए गाली-गलौच व धमकी दी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को सौंपी गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
—————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!