
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: जिले में पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ का सिलसिला जारी है।
ज्वालापुर व रानीपुर कोतवाली की पुलिस और एसओजी हरिद्वार की टीम से बदमाशों का आमना-सामना होने पर हिल बाईपास में मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने बचने के लिए जंगल का रुख किया।उनके पीछे पीछे पुलिस भी जंगल की तरफ दौड़ पड़ी। इस बीच दोनों तरफ से फायरिंग शुरू होने से राहगीरों के पांव जम गए। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया है।

बदमाश कौन थे, किस इरादे से हरिद्वार आए थे, इसको लेकर पूरी तस्वीर अगले कुछ मिनट में साफ हो जाएगी। हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि बदमाश लूट की घटनाओं में माहिर हैं और फिर नई घटना को अंजाम देने हरिद्वार पहुंचे थे।लेकिन 5 दिन के भीतर मुठभेड़ की तीसरी घटना से यह साफ है कि अब हरिद्वार जिले में बदमाशों की शामत आ चुकी है।

एसएसपी अजय सिंह की अगुवाई में पड़ोसी उत्तर प्रदेश के बदमाशों को भी यह साफ संदेश दे दिया है कि हरिद्वार जिले की सीमा में कदम रखने से पहले सौ बार सोच लें।—————————————
“चेन लूटने की फिराक में थे बदमाश……
बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार देर शाम ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद बदमाश दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीमें दोनों की तलाश में जुटी थी। बाइक सवार बदमाशों को हिल बाईपास मार्ग पर घेर लिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। घेराबंदी के दौरान एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की।
पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी जंगल की तरफ भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अमित निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम जुटी हुई है।