अपराधदेहरादून

नवजात को लावारिस छोड़ने वाले निकले उसके अपने मां-बाप, पुलिस ने CCTV फुटेज से दो दिन में खोला राज..

दून में सड़क किनारे मिली बच्ची का रहस्य सुलझा, प्रेमी युगल ने पारिवारिक दबाव में छोड़ा बच्चा, खुद ही पुलिस को दी थी सूचना..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: क्लेमेंटाउन क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची का रहस्य पुलिस ने दो दिन में सुलझा लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बच्ची को छोड़ने की सूचना देने वाला युवक ही उसका असली पिता निकला। CCTV फुटेज और मोबाइल जांच के आधार पर कप्तान अजय सिंह की अगुवाई वाली दून पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर मामले की परतें खोलकर रख दी।मामला 3 जुलाई की रात का है। क्लेमेंटाउन थाना पुलिस को सूचना मिली कि पंत मार्ग के पीछे एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इलाज के बाद बच्ची को शिशु निकेतन केदारपुरम में रखा गया।
————————————-
CCTV ने खोला राज…..एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने जब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले, तो एक स्कूटी पर युवक और युवती को नवजात को सड़क किनारे छोड़ते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले युवक के मोबाइल नंबर की जांच की और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कुबूल किया कि वही बच्ची का पिता है।युवक ने बताया कि युवती उसकी प्रेमिका है और दोनों पिछले दो-तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। युवती देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और 2 जुलाई को उसने बच्ची को जन्म दिया। पारिवारिक दबाव और सामाजिक कारणों के चलते दोनों ने बच्ची को छोड़ने का फैसला किया और खुद ही हेल्पलाइन पर फोन कर सूचना दी।
————————————-
एसएसपी अजय सिंह ने क्या कहा…..एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर त्वरित जांच कराई गई। CCTV, मोबाइल डेटा और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरी सच्चाई सामने लाई गई। खुशी की बात यह है कि बच्ची सुरक्षित है और उसे सभी जरूरी देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है। युवक-युवती और उनके परिजनों से बातचीत जारी है। कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। “पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को भी थाने बुलाया है। दोनों से पूछताछ के साथ-साथ काउंसलिंग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!