पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए, ज्वालापुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोर ने ATM मशीन से 3 बैटरियाँ चुराई थीं। पकड़े गए आरोपी का नाम जुबैर पुत्र शेर मोहम्मद है, जो कि हरिद्वार के गंगनगर क्षेत्र के भारत नगर का निवासी है।
दरअसल मुदित कुमार मित्तल, निवासी शिवालिक नगर, कोतवाली रानीपुर ने ज्वालापुर पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि अज्ञात चोर ने जटवाड़ा पुल स्थित Hitachi ATM से AMARON QUANTA कंपनी की 3 बैटरियाँ चोरी कर ली हैं। इस शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम गठित की और अपराधी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने मुखबिरों को सतर्क किया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जिसके फलस्वरूप मुखबिर से सूचना पर आरोपी ज़ुबैर को चोरी की गई 3 बैटरियों के साथ रेगुलेटर पुल, पुरानी नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह Hitachi कंपनी की ओर से ATM मशीन लगाने और उनकी मरम्मत का काम करता था।
उसने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने बैटरियाँ चुराईं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार व कांस्टेबल हसलवीर रावत शामिल रहे।