पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: गारमेंट्स की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज़ के जरिये आरोपी की पहचान हुई जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को मुजफ्फरनगर ने धरदबोचा। आग लगाने की वजह पैसों का लेनदेन निकलकर आया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात पलटन बाजार स्थित ’’ओमजी गारमेंटस’’ की दुकान पर आग लगने की घटना के संबंध में दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी पुत्र ओमप्रकाश राजवंशी, निवासी 49 पल्टन बाजार कोतवाली देहरादून ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ उनकी दुकान में पेट्रोल छिडककर आग लगाने के सम्बंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली, जिसमे प्रकाश में आए संदिग्ध को चिन्हित करते हुए, उसकी तलाश के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपी अरूण कालरा पुत्र चानन शाह कालरा, निवासी गोविंद गढ, थाना कैन्ट, देहरादून जिसकक राजपुर रोड में रेस्ट्रोरेंट है को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आग लगाने की वजह पैसों का लेनदेन निकल कर आई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।