
पंच👊नामा
रुड़की: हार्डवेयर की दुकान से तीन दिन पूर्व हुई 25 लाख की चोरी का गंगनहर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को 8 लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कोतवाली गंगनहर में किया।एसएसपी अजय सिंह ने बताया रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में उपकारागार के पास एक हार्डवेयर की दुकान से 16 अगस्त को अज्ञात चोरों ने 25 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिस संबंध में दुकान स्वामी नवीन गोयल पुत्र हितेश कुमार ने कोतवाली गंगनहर पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

एसएसपी ने बताया घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और जल्द से जल्द घटना के खुलासे के लिए निर्देश दिए गए। पुलिस टीम में सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 8 लाख रुपये बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपी इंजमाम उल हक उर्फ इद्दू व इंतेज़ार उर्फ काला निवासी रामपुर रुड़की के निवासी है जिनके अन्य साथी अभी फरार है। जिसके धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी मौजूद रही।
—————————————-
“नौकर निकला चोर….
पुलिस पूछताछ में आरोपी इंजमाम उल हक उर्फ इद्दू ने बताया कि दो महीने वह इसी हार्डवेयर की दुकान पर काम करता, पिछले दिनों उसे गलत चालचलन के कारण दुकान से हटा दिया था, काम करने के दौरान उसे यह मालूम था कि दुकान में काफी पैसा रहता है, इसी को लेकर आरोपी इंजमाम ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई।
—————————————-
“सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों को खंगाला…..
चोरी की बड़ी वारदात होने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घटना की जांचपड़ताल शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने वर्क शुरू किया, जिसमे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र की सटीक सूचनाव पर घटना का पर्दाफाश हुआ।
—————————————-
“व्यापारियों ने जताया आभार….
खुलासे के गंगनहर कोतवाली पहुँचे रुड़की के व्यापारियों ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया। इस दौरान व्यापारियों ने एसएसपी अजय सिंह और उनकी पूरी टीम को सम्मानित की भी किया।
—————————————-
“पुलिस टीम में….
प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय, एसएसआई प्रदीप तोमर, एसआई अनिल बिष्ट, एसआई सुभाष चन्द्र, एसआई विक्रम बिष्ट, हेडकॉस्टेबल अमित शर्मा, यूनुस बेग, कांस्टेबल विनोद डोभाल, लाल सिंह, रणवीर सिंह व अजय दत्त शामिल रहे।
