
पंच👊नामा
रुड़की: सालियर बाईपास पर रविवार देर रात गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के नेतृत्व में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर उवेश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को दबोचकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुरानी तहसील क्षेत्र का रहने वाला उवेश हिस्ट्रीशीटर है और आठ दिन पहले किशोर का अपहरण कर तमंचे के बल पर कुकर्म करने के मामले में फरार चल रहा था।
रविवार रात चेकिंग के दौरान बुलेट पर सवार उवेश ने पुलिस को रोकने पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर पकड़ा गया।
सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बुलेट और तमंचा बरामद किया है।
आरोपी को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल आरके सकलानी, एसएसआई अजय शाह, चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट आदि शामिल रहे।