पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान शातिर चोरों से लोहा लेकर उनके मंसूबों को नाकाम करने वाले घायल जवानों का हाल-चाल जानने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल जवानों को शाबाशी देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के निर्देश भी दिए।

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रामधाम कालोनी जाने वाले रास्ते पर बीती रात ई-रिक्शा चोरी कर ले जा रहे चोरों को जब गश्ती पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो चोरों पुलिसकर्मियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस घटना में होमगार्ड विक्रम घायल हो गए, लेकिन उन्होंने साहस दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।

जिसके बाद बदमाशो ने ई रिक्शा को छोड़ भागने में ही अपनी भलाई समझी। घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी विकास रावत और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई और बदमाशों की तलाश शुरू की। इसके साथ ही, घायल होमगार्ड विक्रम को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे सिर में 20 से अधिक टांके आए।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने अस्पताल जाकर घायल जवान कुंदन और विक्रम का हाल-चाल लिया। उन्होंने बदमाशों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए जवानों की हौंसला अफजाई की। कप्तान ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को निर्देश दिए कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस की विभिन्न टीमें स्कूटी सवार दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं। इस मामले में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।