
पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: चारधाम यात्रा के दौरान लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही चमोली जिला पुलिस ने एक ओर बड़ी कार्रवाई की है। चमोली पुलिस ने एक ही नंबर पर चले रहे दो टेंपो ट्रेवलर को दबोच लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
चमोली पुलिस चारधाम यात्रा के मद्देनजर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि जिले की सीमा में दो टेंपो ट्रेवलर आए हैं। दोनों पर एक ही नंबर की प्लेट लगी हुई है। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने थाना प्रभारियों को चेकिंग कर दोनों वाहनों को पकड़ने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने माणा रोड के पास दोनों ही वाहनों को दबोच लिया। दोनों ही वाहनों पर पंजीकरण नंबर *PB 01A 3355* की नंबर प्लेट लगी हुयी थी। दोनों पर एक ही नंबर प्लेट होने पर पुलिस ने चालक सुनील कुमार पुत्र करमचंद निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब और दूसरे वाहन के चालक राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब को थाने में लाकर पूछताछ की। जहां पूछताछ में पहले तो दोनों चालकों ने गाड़ी नंबर सही होने की बात कहते रहे लेकिन बाद में जैसे ही दोनों वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जाँच की गयी तो फर्जीवाडे का राज खुल गया। जिसमें चालक राकेश कुमार और वाहन स्वामी चरणजीत सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी,कूट रचनाकर व नकली दस्तावेज बनाकर 2 टेम्पो ट्रैवलर एक ही नम्बर से चलाना पाया गया।इस मामले का खुलासा होने के साथ ही हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग एवं देहरादून जनपद की चेकपोस्ट पर हो रही चेकिंग की पोल खुल गई है।