नशे के धंधेबाज को पुलिस ने धूमधड़ाके के साथ दो महीने के लिए किया जिला बदर..
जिले में शांति व्यवस्था के लिए आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर की जा रही कार्रवाई..
पंच👊नामा
रुड़की: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदतन अपराधियों को जिले से बाहर भेजने का सिलसिला लागतार जारी है। इसी कड़ी में रुड़की पुलिस ने नशे के धंधे में लिप्त एक आदतन अपराधी को जिलाधिकारी के आदेश पर दो माह के लिए जिला बदर किया है, जिसे ढोल नगाड़ों के साथ जिले की सीमा से बाहर छोड़ा गया साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि समय सीमा के अंदर जिले में नजर आया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर जनपद पुलिस आदतन अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वालो के खिलाफ गुंडा एक्ट से लेकर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसी कड़ी में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले आदतन अपराधी उस्मान पुत्र गुलफाम निवासी बंदा रोड़ रुड़की को जिलाधिकारी के आदेश पर दो माह के लिए जिलाबदर किया गया है। आदेश के अनुपालन में कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी के निर्देशन में पुलिस ने अपराधी उस्मान को ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए जिले से तड़ीपार किया, साथ ही हिदायत दी गई कि दो माह के अंदर जिले की सीमा में प्रवेश ना करें, ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।