अपराधहरिद्वार

तमंचों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो डालने वाले “हवाबाजों की पुलिस ने निकाली हवा..

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने चार तमंचे, चार कारतूस बरामद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अवैध तमंचा के साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले चार हवाबाज लड़कों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी हवा निकाल दी।

फाइल फोटो

उनके कब्जे से चार तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस और एसओजी हरिद्वार ने मिलकर यह कार्रवाई की है।

फोटो: रेखा यादव एसपी क्राइम व यातायात

एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ कुछ लड़कों के फोटो वायरल हो रहे थे।

फाइल फोटो: एसएसपी अजय सिंह

जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुलिस और एसओजी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। संयुक्त टीम को सादे कपड़ों में भी तैनात किया गया और मुखबिर की मदद ली गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से चार तमंचे और चार कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को डराने धमकाने व डर का माहौल बनाए रखने के लिए साथ में तमंचे रखते थे। पकड़े गए उज्जवल चौहान उर्फ मिक्की के विरुद्ध थाना कनखल में धारा 307 का मुकदमा भी पंजीकृत होने की बात सामने आई है।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी…….
1-अर्पित त्यागी पुत्र राजीव त्यागी निवासी हरिगिरी एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल, 2- मयंक त्यागी पुत्र बृजेश त्यागी निवासी टिहरी विस्थापित थाना रानीपुर, 3- उज्ज्वल चौहान उर्फ मिक्की पुत्र सतीश निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल, 4- अमन कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी C 8सुभाष नगर ज्वालपुर।
बरामद माल……
(1) कुल 4 तमंचे
(2) 04जिन्दा कारतूस
—————————————
पुलिस टीम…….
1- कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार
2. उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी कोतवाली रानीपुर
3- उप निरीक्षक समीप पाण्डेय कोतवाली रानीपुर
4- का0 दीप गौड़
5-का0 प्रमोद
6. क0 कर्म सिंह
7. क0 अनिल राणा
—————————————-
एसओजी टीम….
प्रभारी निरीक्षक एसओजी नरेंद्र सिंह बिष्ट
एसओजी प्रभारी हरिद्वार रणजीत तोमर
कां० हरबीर
कां० उमेश कुमार
कां० अजय कुमार
कां० पदम
कां० मनोज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!