हरिद्वार

“पुलिस ने खोए हुए 32 मोबाइल फोन लौटाकर दिया दीपावली का “स्पेशल गिफ्ट, त्योहार में घुली खुशियों की मिठास..

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाई गई खास मुहिम, लोगों के चेहरों पर लौटी रौनक, बोले, थैंक्यू हरिद्वार पुलिस..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन रिकवरी के तहत हरिद्वार पुलिस ने दीपावली से पहले आमजन को खुश कर देने वाला तोहफा दिया। सिडकुल पुलिस ने 32 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए।

इन मोबाइलों की कीमत ₹8 लाख से अधिक आंकी गई है। इस पहल से उन लोगों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान लौट आई, जिन्होंने अपने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया और उनकी तत्परता की जमकर सराहना की।

सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिडकुल पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए श्रमिकों और स्थानीय नागरिकों—दोनों के मोबाइल फोन बरामद किए।

नवरात्रि में भी हरिद्वार पुलिस ने 70 मोबाइल बरामद कर लौटाए थे। अब दीपावली से पहले फिर 32 मोबाइलों की वापसी ने जनता का विश्वास और मजबूत किया है।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि ऑपरेशन रिकवरी का उद्देश्य चोरी या गुम मोबाइलों की त्वरित बरामदगी कर आमजन को राहत पहुंचाना है। हर थाने को ऐसे मामलों में तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिले, तो उसे नजदीकी थाना या चौकी में जमा कराएं, ताकि असली मालिक तक पहुंचाया जा सके।

बरामदगी में जुटी पुलिस टीम…
एएसपी निशा यादव, आईपीएस
एएसपी जितेंद्र चौधरी, आईपीएस
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
हे0का0 विवेक यादव
हे0का0 देवेन्द्र चौधरी
म0का0 निधिथाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा ने बताया, “हमारी प्राथमिकता हमेशा जनता की सुरक्षा और उनके खोए हुए सामान को वापस दिलाना रही है। इस ऑपरेशन में मिली सफलता पुलिस की तत्परता और तकनीकी सहयोग का परिणाम है। हम चाहते हैं कि लोग पुलिस पर विश्वास रखें और किसी भी लावारिस मोबाइल की सूचना तुरंत थाने तक पहुंचाएं।”पुलिस की इस पहल ने तकनीक और तत्परता के साथ-साथ जनता की सेवा का शानदार उदाहरण पेश किया। लोगों ने पुलिस की इस मेहनत और संवेदनशीलता की सराहना की और धन्यवाद दिया, जिससे दीपावली से पहले कई घरों में खुशियों की रौनक लौट आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!