भीड़ में गुम हुई बुजुर्ग महिला को पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलवाया, भावुक हुए स्वजन, जताया पुलिस का आभार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद के चौकी शांतरशाह क्षेत्र में देर रात एक बुजुर्ग महिला पुलिस को अकेली और असहाय अवस्था में मिली। पूछताछ में सामने आया कि वह ऋषिकेश घूमने आई थी, लेकिन परिजनों से बिछड़कर रास्ता भटकते हुए शांतरशाह पुलिस चौकी पहुंच गई।चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने महिला को तत्काल भोजन-पानी उपलब्ध कराकर ढांढस बंधाया और फिर उनकी पहचान व घर का पता जानने का प्रयास शुरू किया। काफी देर समझाने के बाद महिला ने बदायूं जिले के इस्लाम नगर थाना क्षेत्र का नाम बताया।
इसके बाद पुलिस टीम ने इंटरनेट की मदद से इस्लाम नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक का संपर्क नंबर जुटाया और उनसे बात कर महिला की तस्वीरें साझा की गईं। तस्वीर पहचानने की प्रक्रिया के दौरान महिला के बेटे योगेंद्र का मोबाइल नंबर मिला, जिसे संपर्क कर पूरी जानकारी दी गई।
बेटे ने अपनी बहन गुड्डो पत्नी चंद्रप्रकाश को हरिद्वार भेजा। जब वह शांतरशाह पहुंचीं तो उन्होंने बुजुर्ग महिला की पहचान अपनी मां पूनम देवी पत्नी राधेश्याम के रूप में की। मां को सकुशल पाकर भावुक हुईं और हरिद्वार पुलिस की त्वरित मदद के लिए आभार जताया।
इंस्पेक्टर बहादराबाद इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने कहा कि “शांतरशाह चौकी पुलिस ने जिस संवेदनशीलता और धैर्य के साथ बुजुर्ग महिला की पहचान कर उनके परिवार तक पहुंचाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। महिला के पास कोई दस्तावेज नहीं था, न ही स्पष्ट जानकारी थी, फिर भी पूरी टीम ने लगातार प्रयास कर परिजनों तक सूचना पहुंचाई और मां-बेटी को मिलाया। ऐसे कार्य ही पुलिस को जनता से जोड़ते हैं।