
पंच👊नामा-पिरान कलियर: जैसे-जौसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही चुनावी प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज़ कर दिया है। डोर-टू-डोर जनसंपर्क के जरिए चुनावी जमीन तैयार की जा रही है। आज कलियर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सफीपुर में “आम आदमी पार्टी” के प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोगो ने आप का दामन थामा, और भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया। ई. शादाब आलम ने बताया कि लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आमजनमानस पार्टी के साथ जुड़ रहे है और दिल्ली मॉडल का विकास उत्तराखंड में लागू करने की कवायद कर रहे है। उन्होंने बताया आम आदमी पार्टी काम पर विश्वास करती है, जो वादे जनता से किए जाते है उन्हें पूरा किया जाता है, आम जनता की सहूलियत के मद्देनजर विकास की नीति बनाई जाती है जिसका प्रमाण दिल्ली मॉडल पूरी दुनियां के सामने है। उन्होंने बताया कलियर विधानसभा सीट पर आम आदमी का बढ़ता कुनबा अन्य राजनीतिक दलों में खलबली मचाए हुए है, इस बार जनता बदलाओ की आवाज बुलंद कर रही है और आप के साथ आ रही है।