
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि रात का अंधेरा तो दूर दिनदहाड़े घर में घुसकर घटनाएं करने से नहीं चूक रहे हैं। एक चोर ने भरी दोपहरी में व्यापारी के घर में घुसकर लाखों की नकदी, जेवर और अमेरिकी डॉलर पर हाथ साफ कर दिया। घटना ज्वालापुर रेल पुलिस चौकी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी योगी विहार कॉलोनी में हुई। थैले में नकदी, जेवर और डॉलर भरने के बाद वह पैदल ही भाग निकला। थैला लेकर भागते हुए चोर कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द चोर पकड़ने की मांग की है, पुलिस हुलिये के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है। मध्य हरिद्वार की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी से पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं।योगी विहार कॉलोनी निवासी कन्हैया भागीरथ का हरिद्वार में चूड़ी, बिंदी माला का कारोबार है। नवरात्र के चलते मंगलवार की दोपहर उनका परिवार मंदिर गया हुआ था। घर में कन्हैया की माता भगवती देवी मौजूद थी। बताया गया है कि घर में काम करने वाली नौकरानी गेट खुला छोड़ गई। तभी कॉलोनी में एक चोर आ घुसा और कन्हैया के घर में घुसकर अलमारी से करीब चार लाख की नकदी, लाखों के जेवरात और हजारों डॉलर चोरी कर लिए। पूरा सामान थैले में भरकर चोर भाग निकला। कुछ देर बाद परिवार मंदिर से लौटा तो सामान बिखरा मिला। जेवर, नकदी व डॉलर गायब देख माजरा समझते देर नहीं लगी। सूचना पर रेल चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। चोर कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में थैला लेकर भागता नजर आ रहा है। दिनदहाड़े हुई घटना से सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि हुलिये के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।