“बुजुर्गों की मुस्कान में झलकी पुलिस की संवेदना, हरिद्वार पुलिस की मानवीय पहल, वृद्ध आश्रम पहुंचकर जाना बुजुर्गों का हाल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: समाज की नींव रहे बुजुर्गों की सुरक्षा, सम्मान और आत्मीयता के भाव को मजबूत करने की दिशा में हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम ली और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया। पुलिसकर्मियों ने न केवल उनकी दैनिक जरूरतों और स्वास्थ्य संबंधी स्थिति की जानकारी ली, बल्कि उनके जीवन अनुभवों को भी ध्यान से सुना। बातचीत के दौरान कई बुजुर्ग भावुक नजर आए, जिनकी आंखों में अपनापन और भरोसे की चमक साफ झलक रही थी।
पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी या आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर 112 अथवा स्थानीय पुलिस से तुरंत संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया। साथ ही यह आश्वस्त किया कि हरिद्वार पुलिस उनके लिए केवल कानून की रक्षक ही नहीं, बल्कि हर जरूरत में साथ खड़ी एक संवेदनशील साथी है।
पुलिस के विनम्र, सम्मानजनक और मानवीय व्यवहार से अभिभूत वृद्धजनों ने हरिद्वार पुलिस की इस पहल को दिल से सराहा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को दुआएं देते हुए कहा कि इस तरह की पहल से उन्हें सुरक्षा ही नहीं, बल्कि अकेलेपन में अपनापन और भरोसा भी मिलता है।
हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास न सिर्फ कानून-व्यवस्था से आगे बढ़कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि बुजुर्गों का सम्मान और उनकी मुस्कान ही किसी भी संवेदनशील समाज की सबसे बड़ी पहचान है।



