“शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली पर उबाल: सुराज सेवा दल ने शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन, भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस्तीफ़े की मांग तेज..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गिरती हालत को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।
शुक्रवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया और सरकार पर भ्रष्टाचार व लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।
युवा मोर्चा अध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि “शिक्षा मंत्री भ्रष्टाचार में पूरी तरह संलिप्त हैं। एक साल होने को है लेकिन स्कूलों को बजट जारी नहीं हो पाया।
बच्चे सर्दियों में फटे जूते पहनकर जाने को मजबूर हैं और मंत्री मौज में लगे हुए हैं।” उन्होंने बताया कि न तो गरीबों की सुनवाई हो रही है और न ही मध्यमवर्गीय परिवार की, जो बैंक के कर्ज़ में डूबते चले जा रहे हैं।
उन्होंने छात्रों के खाते न खुलने, छात्रवृत्ति राशि ट्रांसफर न हो पाने और छात्रवृत्ति घोटाले जैसे मामलों को भी प्रमुखता से उठाते हुए शिक्षा मंत्री से या तो इस्तीफा देने या व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में— देवेंद्र बिष्ट, विपिन सिंह, हिमांशु धामी, राज शर्मा, विजेंद्र, कुणाल, डिंपल, शिवम, अरविंद यादव, कावेरी जोशी, पूजा बिष्ट, पूजा नेगी, निधि, गीता—सहित सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए शिक्षा व्यवस्था में त्वरित सुधार की मांग की।



