दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से उतरा सपनों का राजकुमार, गर्मजोशी से हुआ स्वागत..
दूल्हे के पिता ने साकार किया अपने पिता का सपना, हेलीकॉप्टर देखने उमड़ा हुजूम..

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा-रुड़की: वैवाहिक जीवन मे बंधने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर हैलीकॉप्टर से रुड़की पहुँचा, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। दूल्हे के परिजनों और मौजूद लोगों ने दुल्हन का तालियां बजाकर स्वागत किया। दरअसल दुहले के दादा का सपना था कि उनका पौता अपनी दुल्हनिया को हैलीकॉप्टर से लेकर आए, साथ ही दूल्हन कि भी यही इच्छा थी कि उसकी विदाई हैलीकॉप्टर से हो। यही वजह रही कि आज रुड़की निवासी युवक बिजनौर से अपनी दुल्हनिया को हैलीकॉप्टर से लेकर रुड़की पहुँचे।
जनाकारी के अनुसार रुड़की चाव मंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय धीमान के पुत्र तुषार धीमान की बारात 2 दिसम्बर को जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश गई थी। जहां तमाम रीतिरिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ।
उसके बाद तुषार अपनी दुल्हन नेहा धीमान को हैलीकॉप्टर से लेकर रुड़की पहुँचे, जहा केएल डीएवी कॉलेज के मैदान में हैलीकॉप्टर ने लैंड किया, ये माजरा देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया।
पहले से ही मौजूद दूल्हे के परिजनों और लोगों ने नवयुगल का तालियां बजाकर स्वागत किया। दूल्हे के पिता संजय धीमान ने बताया कि उनके पिता पीएस धीमान का सपना था कि उनके पौते की दुल्हन हैलीकॉप्टर में आए, इसी सपने को साकार करने के लिए ऐसा किया गया। रुड़की में ये पहला मामला है जब कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को हैलीकॉप्टर से लेकर पहुँचा है।