सीएम पोर्टल तक पहुंची आवारा कुत्तों की समस्या, मचा हड़कंप, नसबंदी का फैसला..
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि..
पंच👊नामा ब्यूरो
रुड़की: आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत सीएम पोर्टल तक जा पहुंची। जिसके बाद हल निकालने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर बैठक करनी पड़ी। कुत्तों की नसबंदी का फैसला लिया गया है। मामला शिक्षानगरी रूड़की का है। दरअसल, सोलानीपुरम में कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों ने एक बच्ची को काट दिया था। इससे पहले भी वहां कुत्ते लोगों पर हमला करते रहे। इसकी शिकायता कॉलोनी वासियों ने सीएम पोर्टल पर की थी। जिसके बाद निगम की टीम कुत्ते पकड़ने गई थी। जिसका पशु प्रेमियों ने विरोध किया था। शहर में और जगह भी इस तरह की समस्या है। मामले को मंगलवार को तहसील में बैठक हुई। जिसमें विधायक प्रदीप बत्रा, जेएम अंशुल सिहं के साथ प्रशासन, निगम और सोलानीपुरम के लोग मौजूद थे। तय किया गया कि देहरादून के एक एनजीओ के सहयोग से कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इसके साथ ही निगम की ओर से बनाए जाने वाले एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का काम जल्द पूरा किया जाएगा। बैठक में सोलानपुरम के नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी, अध्यक्ष सोलानीपुरम वेलफेयर एसोसिएशन योगेश गोयल, दिलीप प्रधान, राजन गोयल, प्रेमचंद, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।