पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ज्वालापुर के होनहार छात्र-छात्राओं ने एक बार अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्त्वाधान में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022-23 में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, ज्वालापुर, हरिद्वार में अध्ययनरत कक्षा 8 की छात्रा तुबा सिद्दीकी पुत्री शाहनवाज सिद्दीकी ने परीक्षा में तहसील स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल के अन्य विद्यार्थियों में ओवेश आलम, अलीशा मलिक, मुo अहमद अंसारी कक्षा-5 से और अनम सैफी, ऐशल, सादिका जहां, कक्षा-6 से व अलीजा, पूनम, अक्शा रहमान कक्षा-7 से तथा मुस्कान खान, इरम, सुमय्या कक्षा-8 से स्कूल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस आशय में स्कूल के प्रबन्धक रिज़वान अहमद का कहना है कि “क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में पुरातन व नवीन शिक्षा के माध्यम से भारत मे प्रफुल्लित गंगा-जमुनी संस्कृति के विकास की एक अनूठी मिसाल के रूप में निरंतर प्रयासरत हैं।