पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी- रुड़की: आसफनगर झाल से बरामद हुए बैंक कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन गंगनहर कोतवाली लेकर पहुँचे और शव को पुलिस की टेबल पर रखकर जमकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में लोग गंगनहर कोतवाली में जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर धरना शुरू कर दिया। परिजनों के साथ झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति भी मौजूद रहे। सूचना मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है। जानकारी के मुताबिक़ 4 दिन पूर्व लापता हुए बैंक कर्मचारी विक्रम सैनी का शव आज सुबह मोहम्मदपुर झाल थाना मंगलोर नारसन से मिला था। उसके बाद परिजनों की मांग पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में करवाया गया। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को रुड़की गंगनहर कोतवाली में लाकर पुलिस की टेबल पर रख दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। परिजनो के साथ झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति भी धरने पर डटे हुए हैं। वहीं लोगों के भारी आक्रोश को देखते हुए जिले के विभिन्न थानों की फोर्स गंगनहर बुलाई गई है और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और परिजनो को समझाने का प्रयास कर रहे है।