हरिद्वार

युवा चेहरे को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी, किसान और जनता के हित मे किए जाएंगे कार्य: मौ. इरफान..

साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले का खर्च वहन करे सरकार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
एड. नईम सिद्दीकी- पिरान कलियर: भाकियू किसान सेना संगठन की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन साबरी गेस्ट हाउस में किया गया, जिसमें संगठन के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी युवा नेता फिरोज खान को सौंपी गई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे, साथ ही संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।पिरान कलियर स्थित साबरी गेस्ट हाउस में भाकियू किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। मीडिया से मुखातिब हुए मौ.इरफान ने बताया कि संगठन में शमीम साबरी कॉलोनी निवासी युवा नेता फिरोज खान को प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा गया है। जो पिछले काफी समय से किसानों के मुद्दों पर संघर्ष करते चले आरहे है। उन्होंने बताया फिरोज खान जैसे युवा भाकियू किसान सेना संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर मौ. इरफान ने जनहित के कार्यो से लेकर साबिर पाक के उर्स/मेले की व्यवस्थाओं पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि चाहे बढ़ेडी अंडर पास का मुद्दा हो या कलियर दरगाह से खर्च पर उर्स भरवाने का मुद्दा हो सभी पर किसान सेना बड़ा आंदोलन करेगी। वही नवनियुक्त प्रदेश सचिव फिरोज खान ने भी संगठन पदाधिकारियों का आभार जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उनका हर एक कदम किसान और जनता के हित में होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन सीनियर एडवोकेट नईम सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख महासचिव उत्तराखण्ड तौफीक अहमद, तहसील अध्यक्ष वसीम अहमद, मो0 नोशद, मुख्तियार, जिला सचिव कारी मेहरबान, ताबिश सिद्दीकी, समून मलिक, खानकाह अजीजी के खादिम सूफी रिहान मियां, अब्दुलसत्तार, अहमद हसन आदि जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!