
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: लुटेरों ने एक बुजुर्ग को डरा धमका कर अंगूठी लूट ली और फरार हो गए। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शिवालिक नगर स्थित चटोरी गली में हुई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
शिवालिकनगर निवासी सीए आशुतोष पांडे के पिताजी रोजाना की भांति शनिवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। चटोरी गली के पास, शिवालिक नगर पहुंचने पर स्कुटी पर सवार दो लुटेरों ने उन्हें जबरन रोक लिया और डरा धमकाकर अंगूठी लूट ली। पीड़ित ने घर आकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आशुतोष पांडे ने औद्योगिक क्षेत्र चौकी में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की। इसके बाद चेतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई। दूसरी तरफ सुभाषनगर निवासी पत्रकार हिमांशु भट्ट शुक्रवार की रात 8.45 बजे पीएसी गेट की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ पैदल जा रहे थे। इसी बीच डीपीएस के गेट पर पहुंचते ही किसी परिचित का फोन आ गया। उन्होंने जेब से फोन निकालकर कान पर लगाया। तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पत्रकार ने एक युवक से लिफ्ट लेकर भारतीय स्टेट बैंक के सेक्टर 3 ब्रांच से स्वर्ण जयंती पार्क की ओर भागे लुटेरों का करीब दो किलोमीटर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। हिमांशु की सूचना पर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।