पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मध्य हरिद्वार के बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की वारदात शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज में नकाबपोश बदमाश बेखौफ होकर शोरूम से जेवरात समेत नजर आ रहे हैं और कर्मचारी खौफजदा दिख रहे हैं। एक बदमाश के हाथ में चाकू भी है। बदमाशों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। जितनी तसल्ली के साथ घटना को अंजाम दिया गया है, उससे यह साफ पता चलता है कि बदमाशों ने कई दिन रैकी करने के बाद वारदात की है।
दूसरी तरफ दिनदहाड़े व्यस्ततम इलाके में दुस्साहसिक घटना से जहां व्यापारियों में दहशत है, वहीं, व्यापार मंडल के नेता नाराज हैं।हरिद्वार में ज्वेलर्स के अधिकांश शोरूम ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पड़ते हैं, पिछले कई साल से नामचीन शोरूम बदमाशों के निशाने पर हैं। मोरा तारा ज्वैलर्स में भी इसी तरह से दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने मेरठ के ताऊ गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था। एक साल तक किस क्षेत्र में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। लेकिन आज एक फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े उसके अंदाज में डकैती को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली।हथौड़ा मारकर तोड़ा शोकेस….
हरिद्वार: बदमाशों ने चुन चुन कर शोरूम से जेवर इकट्ठा किया। इसके बाद एक बदमाश हथोड़ा मारकर शोकेसनुमा काउंटर को तोड़ देता है और महंगी कीमत के अच्छे डिजाइन वाले जेवरात समेट लेता है वारदात में 5 से 6 बदमाश बताए जा रहे हैं। हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि उनके कुछ साथी बाहर आसपास ही मौजूद रहे होंगे। जो बाहर से निगरानी कर रहे थे। वहीं पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश जो कोई भी हों, उन्हें जल्द ही ढूंढ निकाला जाएगा। बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम अलग-अलग टास्क में जुट गई है। बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।