पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली की एक महिला के प्लाट पर हरिद्वार के एक संत ने कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, प्लांट को हड़पने के लिए संत ने बाकायदा फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराए। महिला ने प्लॉट खाली करने के लिए कहा तो दबंगई दिखाते हुए संत ने उल्टे महिला को ही जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उसकी कई और शिकायतें भी पुलिस को मिली हैं।
पुलिस के मुताबिक, ममता वालिया निवासी जनकपुरी सी-4 पश्चिमी दिल्ली ने श्यामपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता राम अवतार ने ग्राम गाजीवाली में एक प्लॉट देवेन्द्र सिंह तोमर निवासी ग्राम कांगड़ी से 14 मई 2015 को खरीदकर रजिस्ट्री कराई थी। पिता की मृत्यु 17 मई 2021 को हो गई।
ममता ने बताया कि वह अपने प्लाट को बीच-बीच में देखने आती रही हैं। बीते 18 नवम्बर को अपने प्लाट पर आई तो देखा कि स्वामी स्वतन्त्र योगी उर्फ सत्याव्रतानन्द शिष्य योगानन्द ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट पर कब्जा करने की फिराक में है। जिसकी शिकायत उसी दिन एसपी सिटी कार्यालय में की।
ममता ने बताया कि उसने प्लाट के बारे में स्वतन्त्र योगी से बात कि उसने बताया कि प्लाट हमारा है हमारे पास इसकी रजिस्ट्री व खतौनी है। इतना ही नहीं, गाली क्लोज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि प्लॉट नहीं दूंगा।
तब ममता ने कार्रवाई और जान माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।