हरिद्वार

पिरान कलियर में तीसरी नज़र का बढ़ा दायरा, फर्जी ख़ादिमों की मुसीबत, अकीदतमंदों को ज़ियारत..

ऑनलाइन रहेंगे 32 सीसीटीवी कैमरे, अव्यवस्थाएं दूर को वक्फ बोर्ड सीईओ मुख्तार मोहसिन ने उठाया बड़ा क़दम..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: दरगाह में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए उत्तराखंड वक्फबोर्ड के नवनियुक्त सीईओ मुख्तार मोहसिन ने कवायद तेज कर दी है। गोपनीय दौरे के बाद अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मुस्तैदी बरतने और असमाजिक तत्वों से निपटने के सख्त आदेश दिए गए है। अवैध कब्जा धारियों से लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने तक मे ठोस कदम उठाए जा रहे है।

फाइल फोटो

इसी कड़ी में नवनियुक्त सीईओ मुख्तार मोहसिन ने दरगाह परिसर में लगें करीब 32 सीसीटीवी कैमरों को लाईव सार्वजनिक करने का बड़ा फैसला लिया है, इस तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज यूट्यूब, फेसबुक के जरिये कोई भी कही भी देख सकेगा। इससे दरगाह में होनी वाली अव्यवस्था तो दूर होगी ही साथ ही असमाजिक तत्वों पर भी लगाम लगेगी। जल्द ही इस व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा, जिसपर तेज़ी से काम चल रहा है।
——————————-

फाइल फोटो

“बेअदब लोगों के लिए मुसीबत….
पिछले दिनों दरगाह परिसर से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिनमे कथित खादिम झगड़ा करते और गालीगलौच तक करते दिखाई दे रहे थे, इससे दरगाह की गरिमा तो भंग हो ही रही थी साथ ही आस्थावान लोगों को भी भारी ठेस पहुँच रही थी। दरगाह के तमाम सीसीटीवी कैमरों के लाइव प्रसारण से ऐसे कृत्यों पर भी लगाम लगेगी।
——————————–

फाइल फोटो

“जेब कतरो से मिलेगी निजात….
जुमेरात व अन्य भीड़ भाड़ वाले दिन, भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व जायरीनों की जेबों पर हमला बोल देते थे, मोबाइल पर्स आदि चोरी की शिकायतों के अंबार लगें है, जेब कटने से अक्सर जायरीन परेशान होकर व्यवस्थाओं को कोसते नजर आते है, दरगाह में लगें सीसीटीवी कैमरों के लाइव प्रसारण यूट्यूब/फेसबुक पर सार्वजनिक होने से असामाजिक तत्वों पर तीसरी आंख का पहरा रहेगा और आमजन भी इन गतिविधियों को देख सकेंगे।
———————————-

फाइल फोटो

“कर्मचारियों की कारगुजारी भी आएगी सामने…
अक्सर दरगाह कर्मचारियों पर कई तरह के आरोप लगते रहे है, फर्जी खादिमो को संरक्षण से लेकर अपनी जेबें भरने के मामले भी प्रकाश में आचुके है। कैमरों की वीडियो सार्वजनिक होने पर सम्बंधित अधिकारियों की नजर कर्मचारियों की कारगुजारी पर रहेगी, और इसमे तमाम तरह की पारदर्शिता होगी।
———————————-

फाइल फोटो

“दरगाह क्षेत्र पर तीसरी आंख का पहरा…
पूरे दरगाह क्षेत्र पर यूं तो पहले ही तीसरी आंख का पहरा (सीसीटीवी) लगे है लेकिन अब उसे सबके लिए आम करना बड़ा फैसला है, पहले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के लिए पुलिस थाने के कंट्रोल रूम में जाना पड़ता था, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर दरगाह क्षेत्र में लगे करीब 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लाइव देख सकेंगे।
——————————-

फाइल फोटो

“घर बैठे हो सकेगी जियारत….
जो आस्थावान अपनी किन्ही मजबूरियों के कारण दरगाह शरीफ में नहीं आ पाते उनके लिए ये कदम किसी वरदान से कम नही, यूट्यूब/फेसबुक के जरिये अकीदतमंद घर बैठे भी दरगाह की लाइव जियारत कर सकेंगे। साथ ही मोबाइल के जरिये जियारत कराने व नजराना वसूलने पर भी लगाम लगेगी।
———————————-

फाइल फोटो

“आमजन को दिया जाएगा यूट्यूब/फेसबुक का लिंक…
काम पूरा होने पर आमजन के लिए यूट्यूब/फेसबुक का लिंक सार्वजनिक किया जाएगा, जिसके माध्यम से वह यूट्यूब और फेसबुक पर जाकर दरगाह क्षेत्र की लाइव वीडियो देख सकेंगे।
———————————

फाइल फोटो: नवनियुक्त सीईओ उत्तराखंड वक्फबोर्ड

“क्या कहते है अधिकारी…
उत्तराखंड वक्फबोर्ड के नवनियुक्त सीईओ मुख्तार मोहसिन का कहना है कि अभी 32 सीसीटीवी कैमरों में से 26 सीसीटीवी कैमरे चल रहे हैं, बाकी कैमरों की मरम्मत कराई जा रही है। इन सभी कैमरों के लाइव प्रसारण यूट्यूब फेसबुक पर किया जायेगा और लिंक भी दिया जायेगा। लिंक के माध्यम से कोई भी वक़्फ़ सदस्य या प्रशासनिक अधिकारी किसी भी समय दरगाह शरीफ़ में होने वाली सभी गतिविधियों को देख सकेंगे, इस कदम से ज़ायरीन किसी भी समय ऑनलाइन लाइव ज़ियारत भी कर सकेंगे और दरगाह शरीफ़ होने वाली सभी गतिविधियों पर नज़र रख सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!