पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: तमंचे की नोक पर बाइक लूटने के बाद उसी बाइक पर सवार होकर हरियाणा से गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे एक बदमाश को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक चाकू भी बरामद हुआ है। हरिद्वार पुलिस के खुलासे पर हरियाणा पुलिस भी हरकत में आ गई और बदमाश को लेने के लिए निकल पड़े हैं। इधर, पुलिस ने चाकू बरामद होने के चलते आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर इन दिनों पुलिस कांवड़ मेले में बिना साइलेंसर वाली बाइक लेकर आने वालों पर नकेल कसने में जुटी है। हालांकि अभी दुपहिया वाहन वाले कांवड़ियों की संख्या कम है, इसलिए पुलिस से कार्रवाई चल रही है। आने वाले दो-तीन दिन में बिना साइलेंसर वाली गाड़ियों का सैलाब उमड़ने पर कार्रवाई करना नामुमकिन हो जाएगा। बहरहाल, मायापुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत के नेतृत्व में एक टीम ने ऋषिकुल पुल के समीप चेकिंग करते हुए एक युवक को रोककर पूछताछ की। बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं थी, इसलिए चेसिस नम्बर और मालिक के बारे में जानकारी ली। चाकू बरामद होने पर पुलिस का शक गहरा गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी आयुष निवासी गली नंबर सी-3 थाना सेक्टर-9 गुरूग्राम हरियाणा बताया। उसका कहना था कि वह गंगा जल लेने हरिद्वार आया है। हालांकि पुलिस ये मान रही है कि वह कांवड़ यात्रियों की भीड़ में भी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाला था।
———————————-
“26 जून की रात लूटी गई बाइक……
शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि बीते 26 जून की रात दो बदमाशों ने द्वारिका एक्सप्रेस रोड गुरूग्राम में फ्लाई ओवर से गन प्वाइट पर ये बाइक लूटी थी। इस सम्बन्ध में थाना राजेन्द्र पार्क गुरूग्राम हरियाणा में मुकदमा भी पंजीकृत है। बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति की फोटो पीड़ित को भेजकर तस्दीक भी कराई गई है। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
—————————————-
“एसएसपी ने की अपील…….
एसएसपी अजय सिंह ने आमजन से अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान आसपास के संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं से सावधान रहें। किसी भी प्रकार से संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखाई देने पर हरिद्वार पुलिस को सूचित करेंl अपने वाहनों को सुरक्षित जगह पार्क कराएं।
———————————-
पुलिस टीम……….
01-उप-निरी0 रघुवीर सिंह रावत
02-का0-1299 अनिल चौहान
03-का0-1353 मुकेश चौहान
स्कॉर्पियो में शराब तस्करी पकड़ी, 15 पेटी बरामद
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: कांवड़ मेले में बेचने के लिए स्कॉर्पियो से शराब तस्करी कर ले जा रहे एक तस्कर को पथरी पुलिस ने धर दबोचा। इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य और नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए फेरूपुर चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी लक्सर की तरफ से आते हुए स्कॉर्पियो वाहन संख्या uk08k 3031 सवार आदिल उर्फ छोटा पुत्र आबिद निवासी सुल्तानपुर लक्सर उम्र 28 वर्ष को अंदर 15 पेटी देशी शराब( 720पव्वे) के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी कांस्टेबल रविदत्त और शिवराज शामिल रहे।
“कांवड़ मेला ड्यूटी पर आई पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब….
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कद8 में जोन 11 ZPO रीना राठौर और मेला ड्यूटी में नियुक्त एस.पी.ओ. सेक्टर 40 उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह व ड्यूटी पुलिस द्वारा सप्तऋषि से पुराना आरटीओ के मध्य एक शराब तस्कर को 78 पव्वे शराब की अवैध तस्करी करते हुए दबोचा गया। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।