पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: ग्रामीणों और छात्रों के झगड़े में एक तरफा कार्रवाई करना प्रेमनगर थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया। पुलिस चौकी पर हंगामे और विधायक की ओर से एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बाद ग्रामीणों ने एक वीडियो भी पुलिस को दिखाई। जिसमें एसओ कुलदीप पंत आरोपी छात्रों की कार से उतरते नजर आए। इसका संज्ञान लेते हुए देहरादून के पुलिस कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत को हटाते हुए एसआइएस शाखा भेज दिया। अब विकासनगर कोतवाली के एसएसआइ मनोज नैनवाल को प्रेमनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है।प्रेमनगर क्षेत्र के विधौली गांव में बीते 21 अप्रैल की रात को एक दुकान पर छात्रों का झगड़ा हो गया था। बीच बचाव कराने पर छात्रों ने विधौली के ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करते हुए उन्हें धमकी दी। हंगामा होने पर रात को ग्रामीणों ने विधौली चौकी का घेराव कर दिया था और थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा बढ़ने पर सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की थी। इस मामले में विधौली के गांव के लोगों ने एसएसपी को शिकायत पत्र भी सौंपा था। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी की ओर से मामले की जांच करवाई गई। सोमवार को एसएसपी ने थानाध्यक्ष को हटा दिया है।
—————