अपराधउत्तराखंड

नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर लूटा ई-रिक्शा, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा..

ई-रिक्शा सहित चालक गायब होने पर दर्ज हुई थी गुमशुदगी, निकला लूट का मामला..

पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: कोटद्वार पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लुटा गया ई रिक्शा 24 घण्टे के भीतर बरामद किया है। दरअसल बीते दिन मनोज कुमार पुत्र कलम सिंह निवासी मीट मार्केट कोटद्वार ने बाजार चौकी कोटद्वार में अपने पिता कलम सिंह उम्र 50 वर्ष को ई रिक्शा सहित गुम होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

फाइल फोटो: श्वेता चौबे (पुलिस कप्तान)

मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने टीम गठित कर गुमशुदा की तत्काल बरामदी के निर्देश दिए। जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन वैभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने जांचपड़ताल करते हुए 24 घण्टे के भीतर गुमशुदा कलम सिंह को मय रिक्शा के बरामद कर लिया। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने के कामयाबी हासिल की। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी नासिर पुत्र सुक्के निवासी थाना किरतपुर बिजनौर ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही सजा पूरी कर जेल से बाहर आया है।पैसों की तंगी के कारण उसने अपने साथी उमर पुत्र इस्लाम निवासी खानपुर कमालपुर थाना चांदपुर बिजनौर से फोन पर संपर्क किया और किसी घटना की योजना बनाई। जिसके बाद वह दोनो नजीबाबाद मिले और अगले दिन कोटद्वार आ गए। जहां उन्होंने एक बुजुर्ग ई रिक्शा चालक को अपने जाल में फंसाने की योजना बनाई, इसी दौरान उन्होंने शहर में घूमने के बहाने से कलम सिंह का ई रिक्शा बुक किया और कलम सिंह को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी, जिसके बाद वह कलम सिंह को सड़क किनारे फेक ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपी उमर की तलाश कर रही है।
————————————–
पुलिस टीम………..
1. मनीभूषण श्रीवास्तव- प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
2. मौहम्मद अकरम- प्रभारी सीआईयू
3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिह रमोला
4. उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा – CIU
5. उपनिरीक्षक प्रधुमन सिंह नेगी
6. हे0कानि0 103 नापु सत्येन्द्र कुमार
7. हे0कानि0 शशिकांत त्यागी – CIU
8. हे0कानि0 करण कुमार
9. हे0कानि0 हेमन्त
10. कानि0 53 नापु0 गौरव यादव
11. कानि0 हरीश – सीआईयू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!