जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————–
सस्ते सोने के लालच में दुकानदार ने गंवाए 5.5 लाख…
रूड़की: एक दुकानदार को सस्ता सोने के लालच देकर महिला समेत तीन ठगों ने ठगी का शिकार बना दिया और साढ़े पांच लाख रूपये की चपत लगा दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ठगों को तलाश कर रही है। मामला कोतवाली गंगनहर के रामपुर चंगी का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि पारस निवासी साउथ सिविल लाइन रूडकी की मौहल्ले में ही किराने की दुकान है। जहा एक महिला समेत 3 लोग दुकान पर पहुँचे, और दुकानदार पारस को लगभग 25 लाख रूपये मूल्य के जेवर 5 लाख 50 हजार रूपये में देने की बात कही। पारस लालच में आ गया और उसने देहरादून रोड स्थित रामपुर चंगी पर जाकर 5 लाख 50 हजार रूपये की नगदी उन्हें सौंप दी, और उनसे जेवर ले लिए। बाद में जेवर चैक कराने पर नकली पाए गए। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस तहरीर के आधार पर ठगी की जांच कर रही है।
—————————————-
पुलिस ने दबोचे तीन फरार इनामी….
रूड़की: कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दस-दस हजार रुपये के 3 इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश करने में बाद जेल भेज दिया गया। कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि पुलिस ने दस-दस हजार के 3 अभियुक्तों को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।जिन्हें अदालत के सुपुर्द किया गया है। आरोपी शाहिद पुत्र अफजाल, वासिद पुत्र अफजाल व अफजाल पुत्र यूसुफ निवासीगण सरकडी तहारपुर रूडकी काफी समय से अपने घरों से फरार चल रहे थे। जिनपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा की गई थी। तभी से पुलिस फरार इनामी बदमाशो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।