खन्नानगर गोलीकांड में मदन कौशिक की घेराबंदी तेज़, युवा जागृति विचार मंच ने उठाया नशे व गुंडागर्दी के राजनीतिक संरक्षण का मुद्दा..
ड्रग्स माफिया को पार्टी से बाहर करने, "खादी और खाकी" का गठजोड़ तोड़ने की मांग, देखें वीडियो..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के करीबी दो भाजपा नेताओं के बीच हुए बवाल और पूरे मामले का नशे से कनेक्शन सामने आने के बाद मदन कौशिक की घेराबंदी लगातार तेज हो रही है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी समेत कांग्रेस के सवाल उठाने के बाद अब “युवा जागृति मंच ने नशे व गुंडागर्दी के राजनीतिक संरक्षण पर हमला बोला है। नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रम करने वाली युवा जागृति विचार मंच हरिद्वार के पदाधिकारियों ने हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशे के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स गठन के फैसले की सराहना करते हुए हरिद्वार में प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई। तीर्थ नगरी की मर्यादा कायम रखने के लिए राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया कि वह अपनी पार्टियों से ड्रग्स माफियाओं को बाहर का रास्ता दिखाएं।युवा जागृति विचार मंच के संयोजक मनीष चौहान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उनका संगठन नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाता आ रहा है। हस्ताक्षर अभियान और रैलियों के माध्यम से शासन प्रशासन और समाज के सभी वर्गों को जगाने का वह प्रयास कर चुके हैं। खन्ना नगर गोलीकांड का हवाला देते हुए मनीष चौहान ने कहा कि शहर की सबसे समृद्धशाली कॉलोनी खन्नानगर जहां 20 साल से नगर विधायक मदन कौशिक, जो कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं, उनके निवास स्थान से चंद कदमों की दूरी पर नशे का क्षेत्र कब्जाने के लिए फायरिंग की घटना दो गुटों के बीच सामने आ चुकी है। इससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि हरिद्वार में पुलिस प्रशासन का अपराधियों में कोई खौफ नहीं है। आरोप लगाया कि हरिद्वार जैसे शहर में ड्रग्स माफिया लगातार सक्रिय हैं और असामाजिक तत्व लगातार समाज को दूषित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। उससे भी अधिक विडंबना है कि ड्रग्स का काला कारोबार करने वाले माफिया पैसे, अप्रोच और गुंडागर्दी के दम पर राजनीतिक पार्टियों के संरक्षण में फल फूल रहे हैं। जो कि समाज और राष्ट्र के लिए बेहद घातक है। इसलिए सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि वह अपनी पार्टी से इस प्रकार के वासियों को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराएं और ड्रग्स माफिया को पार्टी से बाहर निकालें। युवा जागृति मंच ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि नशे के खिलाफ गठित टास्क फोर्स के माध्यम से खाकी और खादी का गठजोड़ टूटेगा और नशा मुक्त उत्तराखंड नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमांशु राजपूत, विशाल भारद्वाज, प्रवीण भारद्वाज और जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।