पंच👊नामा-ब्यूरो
खैर की लकड़ी तस्करी करते रंगेहाथ पकड़ा गया एक वन तस्कर पेशाब करने के बहाने थाने से हथकड़ी समेत फरार हो गया। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। डयूटी पर तैनात सिपाही पर इस लापरवाही की गाज गिरी है। मामला उधमसिंह नगर के केलाखेड़ा थाने का है। मंगलवार तड़के करीब चार बजे केलाखेड़ा थाना पुलिस ने गांव थापकनगला निवासी परमजीत सिंह पम्मा को खैर की तस्करी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। पुलिस खैर से लदी पिकअप गाड़ी के साथ परमजीत को लेकर थाने पहुंची थी। इसी बीच पेशाब करने के लिए शौचालय जाने का बहाना बनाकर परमजीत हथकड़ी समेत थाने से फरार हो गया। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने मामले में लापरवाही बरतने पर अभिरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही नंदू जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ में जुटी है। रिश्तेदारों व परिचितों के घरों पर भी नजर रखी जा रही है। बाजपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार दबिशें दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।