पंच👊नामा-ब्यूरो
पहले नेकी फिर इबादत’, हर धर्म इंसान को यही शिक्षा देता है। उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने इसकी मिसाल पेश की है। उन्होंने रमजान के इस पाक महीने में रोजा तोड़कर एक बच्चे का जीवन रक्तदान करके बचाया।देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रान्ट में गम्भीर रूप से बीमार एक 12 वर्षीय बच्चे को खून की आवश्यकता थी। इस सूचना पर SSP कार्यालय में तैनात आरक्षी शाहनवाज ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर समय से पहले रोजा तोड़कर बच्चे को खून देकर उसकी जान बचाई। शाहनवाज इससे पूर्व भी लगभग 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। सिपाही के इस नेक कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। खास तौर पर सोशल मीडिया पर लोग सिपाही के जज्बे की सराहना कर रहे हैं। राजधानी के पुलिस कप्तान व डीआईजी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी समेत पुलिस अधिकारियों ने भी सिपाही को शाबाशी दी है।