सिपाही का भाई लापता, तलाश कर रही पुलिस, आप भी कर सकते हैं मदद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नारायणी शिला क्षेत्र से एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान 25 वर्षीय संतोष बडोला के रूप में हुई है, जो 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एक सिपाही का भाई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यदि किसी को युवक के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो हरिद्वार पुलिस को सूचना देकर मदद कर सकता है।परिजनों के अनुसार, संतोष बडोला रविवार, 27 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8:30 बजे फायर ब्रिगेड कार्यालय के निकट नारायणी शिला क्षेत्र से अचानक लापता हो गया। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पूर्व में भी घर से बाहर निकल जाने की घटनाएं हो चुकी हैं।
लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। हरिद्वार कोतवाली पुलिस द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को संतोष बडोला के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। युवक के परिजन भी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। यदि किसी को इस बारे में कुछ भी जानकारी हो तो हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी के मोबाइल नंबर 94 11112827 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 112 पर सूचना दे सकता है। पुलिस का कहना है कि मानसिक स्थिति को देखते हुए मामला संवेदनशील है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।