
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर की एक युवती ने ज्वालापुर व कनखल के कुछ युवकों पर अपने भाई की हत्या कर शव गंगा में फेंकने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो भाइयों सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, शादी के जेवरात जुए में हराने को लेकर पति से झगड़े के बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मायके वालों ने मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों मामले दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर लोधामंडी निवासी सलोनी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके भाई अनिल को बीते आठ जून को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद से उसका भाई लापता हो गया था। दो दिन बाद श्यामपुर क्षेत्र में गंगा किनारे से उसके भाई का शव बरामद हुआ था।

आरोप है कि अजय व उसका भाई बॉबी पुत्रगण चमनलाल, आशीष पुत्र राजबीर, बादल पुत्र कमल, दीपक पुत्र सतीश कुमार, आकाश पुत्र तेजपाल, गौतम निवासीगण लोधामंडी, सुनील उर्फ टाईगर निवासी लाटोवाली कनखल व आशीष निवासी दक्ष मंदिर के पास कनखल उससे रंजिश रखते हैं।

इसलिए उन्होंने उसके भाई की हत्या कर शव फेंक दिया। आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोट में शरीर पर चोटों की पुष्टि हुई थी, लेकिन श्यामपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। करना जरूरी नहीं समझा। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। श्यामपुर थानाध्यक्ष एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————————————-
मायके वालों ने हल्द्वानी से भेजी जीरो एफआइआर…….
हरिद्वार: पिछले दिनों सिडकुल क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मायके वालों ने हल्द्वानी से जीरो एफआइआर भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है।

विवाहिता के भाई गणेश चंद्र सिंह निवासी ग्राम मल्ली बिठोली सुरईखेत अल्मोड़ा हाल पता गणपति कॉलोनी हल्द्वानी, नैनीताल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वर्ष 2019 में उसकी बहन प्रभा की शादी राजेंद्र सिंह नेगी उर्फ राजू निवासी ऑक्सफोर्ड कॉलोनी रोशनाबाद से हुई थी। आरोप है कि पति राजेंद्र पत्नी से रुपये लाने की मांग करता था और अपनी कमाई जुएं में उड़ाता था। जुए की लत के कारण उसने गहने भी गिरवी रख दिए थे। घर चलाने के लिए प्रभा से मोमोज, चाऊमीन बिकवाता था। 26 अक्तूबर को प्रभा की मौत हो गई थी।

गणेश चंद का आरोप है कि तीन लाख की मांग पूरी न होने पर राजेंद्र ने प्रभा की हत्या कर दी। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि हल्द्वानी से ट्रांसफर होकर आई जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।