पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कुछ दिन पहले सड़क पर मिले ढाई लाख रुपए उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाला 11वीं का छात्र अचानक लापता हो गया। ज्वालापुर की पुलिस और छात्र के परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि छात्र को दो अनजान व्यक्तियों के साथ देखा गया था। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज छानने में जुट गई है।
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भेल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र उजैर निवासी पांवधोई ज्वालापुर कुछ दिन पहले ही स्कूल से अपने घर लौट रहा था। भेल मध्य मार्ग पर एक स्कूटर सवार का नकदी से भरा बैग गिर गया। उजैर बैग को लेकर तब तक इंतजार करता रहा, जब तक कि स्कूटर सवार राहगीर अपना बैग ढूंढते हुए वापस नहीं पहुंचा। दरअसल उस व्यक्ति के घर में बेटी की शादी थी और वह बैंक से ढाई लाख रुपए लेकर लौट रहा था। उजैर की इमानदारी से वह बहुत खुश हुआ।
न सिर्फ स्कूल प्रबंधन, बल्कि रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने छात्र को कोतवाली में बुलाकर सम्मानित किया था। छात्र के पिता नवाब अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 मार्च की शाम 6:00 बजे से उजैर लापता है। उसे आखिरी बार दो अंजान लोगों के साथ देखा गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि छात्र की हरसंभव जगह तलाश की जा रही है। रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। किसी को भी छात्र के बारे में कोई जानकारी मिले या कहीं नजर आए तो ज्वालापुर पुलिस से संपर्क करें सूचना दे सकता है।
—–