
ऑडियो में आपत्तिजनक कंटेंट होने के चलते उन्हें म्यूट किया गया है……………….
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के दौरान एक शिक्षक अपने संस्थान और पेशे की मर्यादा ही भूल बैठा। अचानक पढ़ाते-पढ़ाते उसने दलित महिलाओं पर कीचड़ उछालना शुरू कर दिया। मामला गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का है। शिक्षक ने कृषि कार्य करने वाली दलित महिलाओं और उनके बच्चों को लेकर अभद्र, अपमानजक व आपत्तिजनक बातें की। इसका एक ऑडियो क्लिप सामने आने पर छात्रों का गुस्सा भड़क उठा। दलित छात्रों ने कुलसचिव से लिखित शिकायत करते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कुलसचिव को शिकायत देते हुए शिवेंद्र मौर्य, अंकित बर्मन, संजय कुमार, शुभम जाटव, अमन, शिवम आदि ने बताया कि योग के अस्थाई शिक्षक ने कक्षा में पढ़ाई के दौरान अनुसूचित जाति की महिलाओं और उनके बच्चों को लेकर बेहद शर्मनाक, आपत्तिजनक टिप्पणी की है। किसी छात्र ने अपने मोबाइल से शिक्षक की बातें रिकॉर्ड कर ली। यह ऑडियो क्लिप वायरल होने पर अनुसूचित जाति से जुड़े छात्रों ने आपत्ति जताई। शिकायती पत्र में छात्रों ने कहा कि टिप्पणी से अनुसूचित छात्रों को मानसिक आघात पहुंचा है। आरोपित शिक्षक का आचरण आर्य समाज की शिक्षाओं के विपरीत है। छात्रों ने कुलसचिव से शिकायत करते हुए आरोपित शिक्षक को हटाने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। वहीं, कुलसचिव ने जांच कराने का भरोसा दिलाया है। दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेताओं ने भी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जल्द ही इस मुद्दे पर समविवि परिसर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी भी कर ली गई है।